उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जिले में शमसाबाद। दोस्तों के साथ स्नान करने गया बी फार्मा का छात्र गंगा में डूब गया। चार घंटे बाद गोताखोरों ने छात्र को कड़ी मशक्कत के बाद खोजकर बाहर निकाल लिया। छात्र के शव को देखकर परिजन लिखते रहे।थाना क्षेत्र के गांव नगला गोदाम निवासी प्रेमचंद्र शाक्य का पुत्र रजत शाक्य (20) बीफार्मा का छात्र था। मंगलवार की सुबह गंगा दशहरा पर रजत बाबा गुरुसहाय व दोस्तों के साथ ढाईघाट पर गंगा स्नान करने गया था। वहां गहरे पानी में जाने से रजत डूबने लगा। दोस्त वंश, योगेश व ताऊ के लड़के आदित्य ने डूब रहे रजत को बचाने का प्रयास किया। गहरे पानी में पहुंचते ही उनको भी गोते लग गए। ऐसे में आसपास स्नान कर रहे लोगों ने तीनों को बचाकर बाहर निकाल लिया। वंश की सूचना पर परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के गांव से गोताखोरों को बुलाकर चार घंटे की मशक्कत के बाद रजत के शव को गंगा की तहलटी से बाहर निकाल लिया। परिजन छात्र को सीएचसी लेकर गए। वहां डॉक्टर ने छत्र को मृत घोषित कर दिया। भाई शोभित, बहन मुस्कान व मां सुशीला का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही हे