उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जिले में गंगा दशहरा में पिता के साथ स्नान करने गया पुत्र पानी में जाने से गंगा में डूब गया। ग्रामीण व परिजन पुत्र की तलाश में जुटे रहे। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन गोताखोरों की व्यवस्था नहीं कर पाई।फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव हुसनैपुर नौखंडा निवासी मुन्नू सिंह गंगा दशहरा पर मंगलवार की सुबह पुत्र राजीव (11) के साथ गांव कुडरी खेड़ा के सामने गंगा में स्नान कर रहे थे। मुन्नू सिंह स्नान करने के बाद बाहर निकल आए। पुत्र राजीव गंगा में स्नान करता रहा। अचानक वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। पुत्र राजीव को गंगा में नहीं देखकर मुन्नू सिंह ने शोर मचाया। इस पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। सूचना पर कोतवाल सचिन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। ग्रामीण व परिवार के लोग गंगा की तलहटी में राजीव की खोजबीन करते रहे। कोतवाल ने गोताखोरों से संपर्क किया। गोताखोर पांचाल घाट पर मुस्तैद थे। ऐसे में पुलिस गोताखारों की व्यवस्था नहीं कर पाई। कोतवाल ने बताया कि किशोर गंगा में डूब गया है। परिजन उसकी तलाश कर रहे है।
पुलिस मामले की जांच कर रही हे