फ़र्रुखाबाद समाचार उत्तर प्रदेश के फ़र्रुखाबाद जिले मे चोरो ने एक मकान को निशाना बनाया चोरो ने घर मे घुसकर नकदी व लाखो के जेवर पार कर दिये फ़र्रुखाबाद क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी अंकित कुमार शुक्रवार रात आठ बजे परिवार सहित गांव में हो रही भागवत सुनने के लिए गए थे। मकान में ताला पड़ा था। उसी दौरान चोर ताला तोड़कर मकान के अंदर घुस गए। चोरों ने कमरे व बक्से का ताला तोड़ दिया।
चोर एक सोने का हार, एक चेन, दो अंगूठी, एक ब्रजबाला, एक जोड़ी झुमकी, एक पेंडल, एक बेसर, एक नाक की बाली, पायल व 40 हजार की नकदी चोरी करके ले गए। अंकित देर रात को घर पहुंचा तो मुख्य गेट का ताला टूटा पाया। अंदर जाकर देखा तो कमरे व बक्से का ताला टूटा और सामान बिखरा मिला। महिलाओं के शोर मचाने पर आस पास के लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। अंकित ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने का भरोसा दिया। पुलिस मामले कि जांच कर रही हे