उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद। नवाबगंज। साली की शादी में गए युवक का शव गांव के बाहर पेड़ पर लटका मिला। पिता ने बेटे के साढ़ू पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंचे परिजनों में चीख-पुकार मच गई।थाना क्षेत्र के गांव मिल्क मौज मुल्ला निवासी कन्हैयालाल राजपूत (25) चार मई को जहानगंज थाने के गांव अलुआपुर में ससुराल में साली की शादी में शामिल होने गया था। उसकी पत्नी पहले से ही वहां थी। पांच मई को पिता ने फोन किया, तो रिसीव नहीं हुआ। छह मई को फोन बंद रहा। वह उसे देखने के लिए शाम को अलुआपुर गए। वहीं मिल्क मौज मुल्ला से फोन पर बताया गया कि उनके पुत्र का शव पड़ोसी इतवारी लाल के आम के पेड़ पर लटका है। इससे पूर्व परिवार के कई लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष जेपी शर्मा ने जांच पड़ताल की। पिता ने आरोप लगाया कि बेटे की ससुराल में पता चला कि उसके दोनों साढ़ू ने कन्हैयालाल के साथ मारपीट की। पिता ने हत्या की आशंका व्यक्त की। मृतक की पत्नी अनामिका के दो बच्चों में चार साल का सूर्यांश और दो साल का आर्यन है। मृतक के गले में रस्सी और कपड़ा बधा मिला है।।पुलिस मामले की जांच कर रही हे