उत्तर प्रदेश के फ़र्रुखाबाद मे आज अंबेडकर की जयंती पर बच्चो ने कार्ड बनाए फर्रुखाबाद। आरआरपी पब्लिक स्कूल में कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिक्षकों ने डा. भीम राव आंबेडकर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। गुरुवार को फतेहगढ़ स्थित आरआरपी पब्लिक स्कूल के बच्चों में आंबेडकर जयंती को लेकर विशेष उत्साह दिखा। रंग-बिरंगे कार्डों पर डाॅ.आंबेडकर के आदर्शो और संवैधानिक मूल्यों को उकेर अपनी प्रतिभा दिखाई।
विद्यालय की प्रधानाचार्य डा.सुधा मिश्रा ने कहा कि डा. आंबेडकर ने समाज को संविधान के अनुरूप चलने कि प्रेरणा दी है। वह सामाजिक एकता के सूत्रधार हैं। इस अवसर पर प्रबंधक सिद्धार्थ मिश्रा, निकिता दीक्षित, गरिमा सिंह, कक्षा 8 की छात्रा वैभवी राठौर, वंशिका हस्तिनापुरी, कक्षा 7 की लव्या, मेधावी दुबे, सहत्रांशु, अम्रता त्रिवेदी आदि स्कूल के माध्यम से बच्चो को अपना हुनर दिखने का मौका मिला
Very interesting info!Perfect just what I was looking
for!Money from blog