उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद। शमसाबाद। घर में अकेली एक गर्भवती महिला को एलआईसी अभिकर्ता ने बुरी नियत से दबोच लिया। चीख-पुकार पर पहुंचे परिजनों ने अभिकर्ता को पकड़कर पीट दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बैठा लिया। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला रविवार को अपने घर में खाना बना रही थी। उसी समय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एलआईसी अभिकर्ता घर पर किस्त के पैसे लेने के लिए पहुंचा। महिला को अकेला देख उसने छेड़छाड़ कर दी। गर्भवती महिला के परिजन मौके पर पहुंचे, तो महिला चीखने लगी। परिजनों ने अभिकर्ता के साथ मारपीट कर दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। अभिकर्ता का कहना है कि छह माह पूर्व 25 हजार रुपये नगद दिए थे। रुपये मांगने आए, तो झूठा आरोप लगा दिया। परिजनों ने मारपीट कर जेब में रखे कागजात और रुपये भी निकाल लिए। दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास किया जा रहा है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार भाटी ने बताया कि छेड़छाड़ का आरोप गलत है। जांच के बाद कार्रवाई की जागी।राजेपुर। थाना क्षेत्र के गांव दारापुर निवासी उदयवीर ने गांव अहिलामई निवासी नत्थू सिंह को दो साल पहले पांच बीघा खेत 30 हजार रुपये प्रतिवर्ष उगाही पर दिया था। 21 फरवरी को जब उदयवीर ने नत्थू सिंह से उगाई के रुपए मांगे, तो उसने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित उदयवीर ने अदालत की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर थाना पुलिस ने नत्थू सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस मामले की जांच कर रही हे