उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद ज़िले मे नवाबगंज कोतवाली क्षेत्र में चचेरे भाई के तिलक में शामिल हो गए हिस्ट्रीशीटर युवक का शव खेत में अर्द्ध नग्न हालत में पड़ा मिला। परिजनों ने पुरानी रंजिश में जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर पर 26 मुकदमे दर्ज हैं।थाना क्षेत्र के गांव बबुरारा निवासी हिस्ट्रीशीटर रामजीत बाथम (40) वर्तमान में फर्रुखाबाद में रह रहा था। शुक्रवार शाम रामजीत चचेरे भाई सुग्रीव के तिलक समारोह में शामिल होने आया था। शनिवार सुबह रामजीत का शव मूंगफली के खेत में अर्द्ध नग्न अवस्था में पड़ा मिला।गांव के उमेश चंद्र यादव की सूचना पर सीओ अरुण कुमार, एसओ जेपी शर्मा मौके पर पहुंचे। शव के पास एक बैग, जूते, पानी की बोतल, मोबाइल का चार्जर, जहर की पुड़िया मिली। उसका अंडरवियर भी कुछ दूरी पर पड़ा मिला। जानकारी पर भाई रामबक्श, गुड्डू, मां लौंगश्री, पत्नी राधा आदि मौके पर पहुंचे।परिजन बोले- रंजिश में जहर देकर हुई है हत्या राधा ने पुलिस को बताया कि परिवार के लोग पति को तिलक समारोह में शामिल होने के लिए शुक्रवार शाम चार बजे घर से ले गए थे। उन्हीं लोगों ने पुरानी रंजिश में पति की जहर देकर हत्या कर दी है। पुलिस ने परिवार के दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।