उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में बाइक छोड़ने के नाम पर तीन हजार रुपये की मांग करने वाले अमृतपुर कस्बा चौकी इंचार्ज को एसपी विकास कुमार ने लाइन हाजिर कर दिया। रुपये मांगने का ऑडियो वायरल हो गया था। अमृतपुर थाना क्षेत्र निवासी मुकेश कश्यप के दरवाजे पर पांच जुलाई को खड़ी बाइक चौकी इंचार्ज अमित शर्मा उठाकर ले गए थे। बाइक छोड़ने के नाम पर चौकी इंचार्ज ने पांच हजार रुपये की मांग की। मुकेश ने एक हजार रुपये दे दिए। उसके बाद भी चौकी इंचार्ज दो हजार की मांग करते रहे। इस मामले में मुकेश ने भाजपा सांसद को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। चौकी इंचार्ज अमित शर्मा व मुकेश की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। तत्कालीन एसपी अशोक कुमार मीणा ने सीओ अमृतपुर रवींद्र नाथ राय को जांच के आदेश दिए थे। सीओ ने जांच रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई के लिए भेज दी थी। फाइल ठंडे बस्ते में डाल दी गई। एसपी विकास कुमार ने मामले में संज्ञान में लेकर चौकी इंचार्ज अमृतपुर कस्बा अमित शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया। इंस्पेक्टर योगेंद्र बने जहानगंज एसओ एसपी विकास कुमार ने शहर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर अपराध योगेंद्र कुमार सोलंकी को जहानगंज थाने का एसओ बनाने के आदेश दिया है। सोमवार को योगेंद्र ने थाने का कार्यभार ग्रहण कर लिया। मामले की आगे जांच की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे