उत्तर प्रदेश के फ़र्रुखाबाद ज़िले मे एक पिकअप वाहन ने तीन साल की बच्ची को रौद दिया बच्ची घर के बाहर खेल रही थी फर्रुखाबाद जिले के कंपिल थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप ने घर के बाहर खेल रही बालिका को रौंद दिया। इससे घटनास्थल पर ही बालिका की मौत हो गई। चालक पिकअप समेत मौके से फरार हो गया। अकराबाद निवासी मोहन की तीन वर्षीय पुत्री प्रिया शुक्रवार की सुबह दरवाजे के बाहर खेल रही थी। उसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने प्रिया को रौंद दिया। सिर के ऊपर से पहिया निकलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों में चीख पुकार मच गई। बालिका की मां रूपा देवी सहित अन्य परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था। पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही हे शव परिजनो को सौप दिया गया अज्ञात चालक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी