भिवानी के कस्बा बवानीखेड़ा में तोशाम रोड स्थित किसान पतराम के चिराग फार्म हाउस पर कृषि मंत्री एवं परिवहन मंत्री के जैविक खेती को बढ़ावा देने का कार्यक्रम है। भिवानी मे किसान सुंदर नहर में पर्याप्त नहरी पानी की मांग को लेकर अपना विरोध दर्ज करा मांग मंत्री के समक्ष रखना चाहते हैं। इसी को लेकर सैकड़ों किसानों का चिराग फार्म के समीप ही जमावड़ा लग गया विरोध दर्ज कराने के लिए सुंदर नहर संघर्ष समिति के तहत सैकड़ों ग्रामीण घेराव के लिए जुट गए। हालांकि किसानों को कार्यक्रम स्थल से पहले ही रोक दिया गया। जहां पर किसानों ने सुंदर नहर में पर्याप्त पानी की मांग को लेकर डेरा डाल दिया। कार्यक्रम स्थल के आसपास भी भारी पुलिस बल तैनात रहा। किसानों ने अल्टीमेटम दिया कि जब तक सुंदर नहर में उनके हक का पानी नहीं मिलेगा वे चुप नहीं बैठेंगे।
चिराग फार्म पर कार्यक्रम में कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के पहुंचने से पहले ही हांसी, बवानीखेड़ा और तोशाम क्षेत्र के गांवों के सैकड़ों किसान घेराव के लिए पहुंचे।