उत्तर प्रदेश के इटावा जिले मे एक युवक की ईट मारकर हत्या कर दी गयी बताया जा रहा है कि नगला गडरियन मे एक युवक पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट कि बाद मे उसके सिर पर ईट से वर किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी इटावा के गांव नगला गड़रियान में गुरुवार रात मोबाइल चोरी के विवाद में पूर्व प्रधान व उनके बेटे ने ईंट मारकर युवक की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व प्रधान व उसके बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
गुरुवार रात करीब आठ बजे गांव के राजवीर उर्फ वीरेंद्र सिंह अपने घर के बाहर खड़ा था।इस दौरान पड़ोस के घर में रहने वाले पूर्व प्रधान विश्राम सिंह व उनके बेटे सिंटू से राजवीर के छोटे भाई विजय की मोबाइल चोरी को लेकर कहासुनी हो गई। विजय का आरोप था कि सिंटू ने उसका मोबाइल चोरी कर लिया है। विवाद बढ़ता देखकर राजवीर भी पहुंच गए। इस पर पूर्व प्रधान और उनका बेटा हमलावर हो गए। राजवीर ने गली में भागकर बचने का प्रयास किया।
इस पर पूर्व प्रधान के बेटे सिंटू ने पीछे से ईंट फेंककर उसके सिर में मार दी। इससे वह मौके पर ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। मृतक के छोटे भाई विजय ने तहरीर देकर सिंटू और उसके पिता के विश्राम सिंह के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस आरोपी कि तलाश कर रही है और आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही कि जाएगी पुलिस मामले कि छानबीन कर रही है