इटावा समाचार उत्तर प्रदेश के इटावा मे एक युवक अपनी बहन की शादी के एक दिन पहले ही दुनिया छोड़ दी इटावा जिले में महोला गांव के पास युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शनिवार को युवक के ताऊ की बेटी की बरात आ रही थी। परिजनों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस युवक जांच में जुट गई है। वैदपुरा क्षेत्र के फूलपुर गांव निवासी राजीव उर्फ सिंटू कठेरिया (25) पुत्र रामरतन गुरुग्राम में कार चलाता था। शुक्रवार को वह परिवार के साथ गांव आया था। शनिवार को ताऊ सियाराम की बेटी संगीता की बरात शिकोहाबाद से आनी थी।
शुक्रवार रात राजीव को गंभीर हालत में उसका छोटा भाई मोहित जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मोहित ने डॉक्टर को बताया कि राजीव की बाइक में महोला के पास ऑटो ने टक्कर मारी है। वहीं, देर रात जिला अस्पताल पहुंचे चचेरे भाई सोनू ने आरोप लगाया कि देर शाम राजीव खरीदारी के लिए बाजार गया था, लेकिन रात में महोला गांव के पास चार युवकों ने ऑटो में ले जाकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। जब वह लोग पहुंचे तो आरोपी भाग गए। राजीव की दो बेटी व एक बेटा है। राजीव की मौत के बाद पत्नी रीमा का रो-रोकर बुरा हाल है।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मामले की जांच सीओ शैलेंद्र को सौंपी गई है। पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। शादी के घर में हादसे की जानकारी पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई। राजीव के ताऊ की बेटी संगीता के कुछ ससुराल वालों को शुक्रवार रात बुलाकर शादी की रस्में पूरी कराकर उसे विदा कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही हे