उत्तर प्रदेश के इटावा मे पुलिस ने नकली नोट खपाने वाले गिरोह के पांच शातिरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो लाख 32 हजार के नकली नोट बरामद हुए हैं। पकड़े गए शातिरों को आठ लाख के नकली नोट बुलंदशहर जेल में बंद गिरोह के सरगना ने जेल जाने से पहले दिए थे। पकड़े गए एक आरोपी की मां दो बार फिरोजाबाद से मेयर का चुनाव लड़ चुकी हैं। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि बुधवार देर रात करीब दो बजे बसरेहर पुलिस ने चेकिंग के दौरान कल्ला बाग तिराहे के पास आगरा से लखनऊ की ओर जा रहे कार सवार पांच लोगों को नकली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया। इनमें 100 रुपये के 1078, 200 के 609, एक 500 व एक दो हजार का नकली नोट है। आरोपियों ने बताया कि करीब 20 दिन पहले बुलंदशहर पुलिस ने गिरोह के सरगना असलम को गिरफ्तार किया था। जेल जाने से पहले सरगना ने उन लोगों को आठ लाख के नकली नोट बाजार में खपाने के लिए दिए थे। शातिर नकली नोटों को चूड़ी व्यापारियों, पेट्रोल पंपों व अन्य जगहों में खपा रहे थे। पूछताछ आरोपियों ने अपने नाम माहिन आलम निवासी इमामबाड़ा, जीशान अली निवासी चौकी गेट छतरी वाला कुआं, मोहम्मद तलहा निवासी मोहल्ला सिजरान फिरोजाबाद, राजकिन निवासी मेंटो रोड सकूर की डंडी, कमला मार्केट नई दिल्ली व जुबैर उर्फ सोनू निवासी काली नदी रोड फैसलाबाद, बुलंदशहर बताए। एसएसपी ने बताया कि मास्टरमाइंड असलम की गिरफ्तारी के दौरान बुलंदशहर पुलिस ने नोट छापने के उपकरण जब्त किए थे। मामले में बुलंदशहर पुलिस से संपर्क किया गया है। आरोपियों के खिलाफ जालसाजी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही हे