उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले मे बस हादसा हो गया ऊसराहार थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह करीब साढे 6 बजे लखनऊ से आगरा जा रही स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस में करीब 65 सवारियां मौजूद थीं। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही यूपीडा एक्सप्रेस-वे चौकी कुदरैल व ऊसराहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बस में फंसी सवारियों को बाहर निकाला और घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज भिजवाया। साथ ही करीब 12 लोगों को प्राथमिक उपचार देकर दूसरे वाहन से रवाना कर दिया। हादसे के बाद दो घंटे तक एक्सप्रेस-वे पर यातायात बाधित रहा। क्रेन मशीन से बस को हटवाकर चौपला यार्ड में खड़ा कराया गया। थानाध्यक्ष ऊसराहार गंगादास गौतम ने बताया कि बस चालक को झपकी आने से बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिसमें नौ लोग घायल हो गए। जिन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। हादसे में 12 सवारियों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे