उत्तर प्रदेश के इटावा मे सराय मिट्ठे के पास हाईवे पर बाइक सवार युवक को वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की पत्नी और सास ने हत्या की आशंका जताई है।रविवार शाम छह बजे बकेवर थाना क्षेत्र के सराय मिट्ठे के पास रूरूकलां विधूना ओरैया निवासी संजय गुप्ता (35) पुत्र हरिशंकर को वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। युवक की हालत गंभीर होने पर उसे डॉक्टर ने सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बृहस्पतिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मृतक की पत्नी अंजली ने बताया कि उसका पांच साल पहले प्रेम विवाह हुआ था। दोनों एक ही गांव के निवासी हैं। कई दिनों से इकदिल में बिजली घर के पास किराये के मकान में रह रहे हैं। मृतक लोडर चालक था। 14 तारीख की शाम को वह घर से निकला था। मृतक की पत्नी ने बताया कि घर पर अपने डेढ़ वर्ष के बेटे रजत के साथ बाजार गई थी।घर पहुंचने पर उसने अपने पति के बारे में मकान मालिक से पूछा तो पता चला कि वह बाइक से कहीं निकल गया। उसके पति का गांव में जमीन का विवाद चल रहा था। जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज है। मृतक की सास अरुण कुमारी ने बताया कि उसके दामाद का जिन लोगों से जमीन का विवाद चल रहा है,उन्हीं लोगों पर मारपीट कर हाईवे के किनारे डालने की आशंका जताई है।बकेवर थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि रविवार शाम छह बजे किसी वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हुआ था। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। बृहस्पतिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी हे


































