उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले मे जसवंतनगर। कचौरा रोड पर बाइक सवार दंपती और मासूम पर निर्माणाधीन मकान से ईंटें गिर पड़ीं। हादसे में युवक की मौत हो गई जबकि उसकी बेटी के पैर में फ्रैक्चर हो गया। महिला को भी हल्की चोट आई है। मृतक की पत्नी की तहरीर पर एक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।मंगलवार को नगला गुड़ियन सैफई निवासी बृजमोहन (38), पत्नी ममता देवी और बेटी रौनक के साथ कचौरा से रिश्तेदार के यहां से वापस घर जा रहे थे। नदी पुल के पास निर्माणाधीन मकान से ईंटें गिरने से तीनों घायल हो गए। हेलमेट न लगाए होने से बृजमोहन के सिर पर ईंट लग गई। पुलिस ने तीनों कोसैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। बुधवार को बृजमोहन की मौत हो गई। मृतक की पत्नी ममता देवी की तहरीर पर पुलिस ने जसवंतनगर निवासी पप्पू के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे