इटावा समाचार उत्तर प्रदेश के इटावा मे भरथना क्षेत्र के गाँव बहरपुरा मे 5 बच्चो के सिर से पिता का साया उठ गया अब सर्दी सीजन गया तो अब कच्चे घरो की लिपाई व साफ सफाई शुरू हो रही हे ऐसे मे सलीम अली भी मिट्टी लेने ही गया था बाहरपुरा गांव नहर पुल के पास सोमवार सुबह करीब सात बजे सलीम अली उर्फ नंदू (35) पुत्र आमीन अली अपने कच्चे घर की लिपाई करने के लिए मिट्टी खोदने गए थे। मिट्टी खोदने के दौरान टीला ढह जाने पर उसमें दबकर मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे छोटे भाई नसीम अली ने बड़े भाई नंदू को मिट्टी के ढेर में दबा देखा। छोटे भाई की चीख पुकार सुन निर्माणाधीन नहर पुल के मजदूर कर्मचारी दौड़कर मौके पर पहुंचे। मिट्टी के ढेर में दबे सलीम को निकालकर इलाज के लिए सीएचसी भेजा। डॉक्टर ने नंदू को मृत घोषित कर दिया। घटना से मृतक के परिवार में चीख-पुकार मच गई। मृतक के चार पुत्री एक पुत्र है। क्षेत्रीय लेखपाल ने घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया। सलीम मजदूरी करता था। टीला ढहने से मिट्टी में दबकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घर को लीपने के लिए युवक मिट्टी खोदने गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही हे