उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले मे सैफई। गांव झिंगुपुर में बुधवार देर शाम एक युवक ने गांव के दो लोगों पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। दोनों घायल अवस्था में सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, यहां एक की ने दम तोड़ दिया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं एसपी देहात ने भी जांच पड़ताल की है।गांव के बृजेश कुमार का के बेटे कृष्ण चंद उर्फ केडी (26) की कुछ महीनों से तबियत खराब चल रही है। बुधवार दोपहर गांव के ही रामवीर सिंह केडी को दवा दिलाने के लिए पास के ही एक गांव ले गए थे। शाम को दोनों लौटकर आए। केडी घर के अंदर चला गया, जबकि रामवीर उसके ही घर के बाहर बैठ गया। इस बीच थोड़ी देर बाद घर से रॉड निकालकर ले आया और रामवीर के सिर पर हमला कर दिया। उसे बचाने आए गांव के ही अनलेश के सिर पर भी रॉड मार दी। मारपीट में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। चीखपुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण एकत्रित हो गए। सभी दोनों को सैफई मेडिकल कॉलेज ले गए। यहां रामवीर को डॉक्टरों को ने मृत घोषित कर दिया। वहीं अनलेश की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर एसपी देहात और फोरेंसिक टीम पहुंच गई। एसपी देहात और प्रभारी निरीक्षक यशंवंत ने परिजनों से पूछताछ की। इसमें आरोपी युवक के मानसिक विक्षिप्त होने बात कही जा रही है। एसपी देहात सतपाल सिंह ने बताया कि आरोपी युवक मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है। वह वारदात को अंजाम देकर फिलहाल फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे