उत्तर प्रदेश के इटावा के बकेवर। ससुराल में पत्नी से मिलने आए खुद को आग लगाने वाले युवक की सोमवार रात उपचार के दौरान सैफई मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। युवक का पत्नी से विवाद चल रहा था। पांच दिन पहले गुरुवार रात लखना कस्बा स्थित ससुराल में वह पत्नी से मिलने आया था। लेकिन पत्नी के दरवाजा नहीं खोलने पर युवक ने खुद और कार पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी।
बकेवर थाना क्षेत्र के नहरैया गांव निवासी शिवम यादव पुत्र अवधेश गुरुवार रात नौ बजे के करीब अपनी कार से दोस्त आशीष उर्फ सोनू के साथ अपनी पत्नी ज्योति से मिलने कस्बा लखना आया था। विवाद के चलते पत्नी व ससुरालियों ने शिवम के लगाकर कुंडी खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला तो उसने आवेश में आकर बोतल में लाए पेट्रोल को अपनी कार पर छिड़ककर पहले कार में आग लगा दी और फिर बचा पेट्रोल अपने ऊपर डालकर लाइटर से आग लगा ली थी। शिवम का दोस्त आशीष उर्फ सोनू उसकी आग बुझाकर एंबुलेंस से उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गया। वहां से उसे गंभीर हालत देखकर डॉक्टर ने सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया था। सोमवार को देर रात आग से जले शिवम यादव ने सैफई में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि शिवम की चार साल पहले सहसों थाना क्षेत्र के गांव मिटैटी निवासी ज्योति के साथ शादी हुई थी।
परास्नातक शिवम दिल्ली में टैक्सी चलाता था और शराब पीकर पत्नी के साथ बेरहमी से बेवजह मारपीट करता था। थानाध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि आग से जले युवक शिवम की उपचार के दौरान सैफई में मौत होने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इस संबंध में अभी कोई प्रार्थना पत्र किसी का भी नहीं मिला है।