इटावा मे चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन सभी मंदिरो मे माँ ब्रह्मचारिणी माता की पूजा अर्चना भक्तो ने ही श्रद्धा भाव से की इटावा के कालीबाहन ओर लखना के कालका मंदिर मे पूजा तप, शक्ति, त्याग, सदाचार, संयम और वैराग्य में वृद्धि करती है और शत्रुओं का नाश करती हैं।शहर में कालीबाड़ी मंदिर के अलावा श्रीकालीबाड़ी मंदिर, नौ देवी मंदिर, पुरोहितन टोला स्थित आनंदी माता की पूजा अर्चना की। कालीबांह मंदिर के बाहर मेला लगा हुआ है। श्रद्धालु सुबह से लेकर देर शाम तक मंदिर में मां काली, लक्ष्मी और सरस्वती के दरबार में माथा टेकते रहे। हिन्दू धर्म नवरात्र का अपना महत्व हे घर-घर कन्या पूजन होता हे लोग भजन आरती करते हे
Very interesting subject, thank you for putting up.Raise blog range