उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले भरथना मे एक महिला को रुमाल सुंघाकर उसका पर्स व जेवर लेकर फरार हो गए नगला ताल गांव की रश्मि ने बताया कि वह मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे पाली गांव स्थित मायके से भरथना में बैंक गई थीं। वापस गांव जाने के लिए मोहल्ला मोतीगंज में महेश्वरी धर्मशाला के पास ऑटो का इंतजार कर रही थीं। उसी दौरान बाइक सवार दो युवक आए और मेडिकल स्टोर का पता पूछने लगे। बात करने के दौरान ही उसके चेहरे के पास रुमाल लहराया। रुमाल सूंघते ही वह बेहोश सी होने लगीं। दस मिनट बाद संभलने पर देखा कि कंधे पर टंगा पर्स गायब था। पर्स में मंगलसूत्र, 10 हजार रुपए थे। पीड़िता का आरोप है बाइक सवार युवकों ने रुमाल में कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया था। सूचना पर पीड़िता की मां सुमन देवी व मौसेरे भाई विपिन कुमार मौके पर पहुंचे। गए। पीड़िता के भाई कौशल ने बताया कि रश्मि भरथना कस्बा में स्थित बैंक में आवश्यक कार्य से गई थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे आरोपी गिरफ्त से बाहर हे