उत्तर प्रदेश के इटावा दौरे की दवा लेने पति के साथ जा रही महिला सिविल लाइन क्षेत्र के सरैया चुंगी पर चलती बाइक से गिर गई। बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुई महिला को पति जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। बढ़पुरा थाना क्षेत्र के नगला बीरवल उदी मोड़ निवासी गिरजाशंकर मिश्रा ने बताया कि रविवार सुबह पत्नी अनुराधा (25) व बेटों मनोहर (04) व शिवशंकर (06) के साथ बाइक से पत्नी को दौरे की दवा दिलाने राजा का बाग जा रहा था। तभी सरैया चुंगी स्थित बिजली घर के पास अचानक अनुराधा बाइक से मुंह के बल गिर पड़ी। गंभीर रूप से घायल पत्नी को ई-रिक्शा से लेकर जिला अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। गिरजाशंकर ने बताया कि उसकी पत्नी के दौरे का इलाज एक हकीम के यहां चल रहा था। उसी की दवा लेने जा रहा था। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन रोते बिलखते जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही हे