उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले मे सभी शीतगृह बंद कर दिये गए हे किसानो को बड़ी दिक्कत हो रही हे पैदावार प्रभावित होने और भाव गिरने के बाद मौसम ने भी बड़ी समस्या खड़ी कर दी। अब तो शीत गृह भी फुल हो गए हैं। 18 शीत गृहों के बाहर हाउसफुल के बोर्ड लग गए हैं। सभी 54 शीत गृहों की बात करें तो यह 86 फीसदी भर चुके हैं। अभी भी कई किसानों काे आलू की खोदाई करनी है या फिर आलू खेत में ही पड़ा है इन समस्याओं से जूझते हुए आलू मंडी तक पहुंचा तो दाम औंधे मुंह गिर पड़े। हाल यह हुआ कि कुछ किसानों ने उपज खेत में ही जोत दी। बिगड़े मौसम के बीच खेतों में आलू खोदाई का काम तेजी से चल रहा है। मंडी में दाम कम होने के कारण किसान आलू का भंडारण ही मुफीद मान रहे हैं। ऐसे में शीत गृह भी फुल होने लगे हैं। बेमौसम बारिस से सारी फसल खराब कर दी हे ओर कम उपज के साथ ही कम दाम लगने से किसान आहत हे