उत्तर प्रदेश के इटावा मे बकेवर। पेयजल की आपूर्ति के लिए 17 करोड़ की लागत से बनने वाली पानी की टंकी के लिए शनिवार को भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया। चेयरमैन ने सभासदों के साथ मंत्रोच्चार के साथ पूजन कर नलकूप की बोरिंग कराकर आधारशिला रखी। कस्बा बकेवर में लोगों को पेयजल की आपूर्ति कराने के लिए शासन ने पानी की नई टंकी स्वीकृत की है। इसका निर्माण जल निगम की ओर से कराया जा रहा है। उक्त टंकी 750 किलो लीटर क्षमता की होगी। इसके लिए पिछले दिनों जल निगम व नगर पंचायत के अधिकारियों ने एक जगह चिह्नित कर ली थी। जगह की नाप जोख कराने के बाद शनिवार को शास्त्री नगर में पक्का तालाब के पास स्थित सामुदायिक केंद्र परिसर में मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया गया। जलनिगम ने पानी की टंकी बनवाने के लिए नलकूप की बोरिंग का काम शुरू करा दिया है। पंडित राहुल दीक्षित ने चेयरमैन विवेक यादव से पूजन कराया। पूजन के दौरान सभासद महेंद्र दोहरे, मोहम्मद कामिल, भोलू खान, विकास रमन, जल निगम के भावेश कुमार, विनोद यादव व नगर पंचायत के कर्मचारी सुधीर त्रिपाठी, अनूप कुमार, आदि मौजूद रहे। पुलिस मामले की जांच कर रही हे