उत्तर प्रदेश के इटावा क्षेत्र के महेवा ब्लाक मे एक सोशल मीडिया पर महेवा ब्लॉक की सीडीपीओ शोभारानी के वायरल हो रहे वीडियो में नौगवां आंगनबाड़ी मिथलेश का नाम लेकर रुपये मांगने की बात कही है। जिसमें नौगवां की एक अन्य आंगनबाड़ी सुनयना से मिथलेश के 1400 रुपये जमा करा देने की बात पूछी जा रही है। कुछ अन्य आंगनबाड़ी से भी रुपये देने की बात कही जा रही थी। डीपीओ अजय कुमार ने सीडीपीओ महेवा से जवाब मांगा है। सीडीपीओ महेवा शोभारानी का कहना है कि कुछ आंगनबाड़ी को उन्होंने उधार रुपये दिए थे। रुपए मांगने का किसी ने वीडियो बनाकर गलत तरीके से वायरल कर दिया है। वायरल वीडियो में कुछ आंगनबाड़ी महिलाएं रुपये जमा कराए जाने की बात कर रहीं हैं। मामले की जांच चल रही हे यह कितना सच हे यह तो बाद मे ही पता चलेगा