उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले के ताखा क्षेत्र में एक वर्ष में 29 लोगों की मौत सड़क हादसों में सिर में चोट लगने की वजह से हुई है। सोमवार को ऊसराहार में भरथना रोड, किशनी रोड, बिधूना रोड, भरतिया कोठी, समथर बाजार समेत तमाम जगहों पर दुपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के ही तेज रफ्तार से वाहन दौड़ाते दिखे। इतना ही नहीं, कई जगह बाइकों पर तीन सवारी बैठी थीं। एक साल में 52 दुर्घटनाओं में 113 लोग घायल हुए हैं। 19 की सिर में चोट लगने से मौत हुई है।यातायात पुलिस ने एक वर्ष में हेलमेट का प्रयोग न करने पर लगभग 1274 लोगों के चालान किए हैं। पुलिस की ओर से समय-समय पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाती है। हेलमेट लगाने की खासतौर से हिदायत दी जाती है। इसके बाद भी लोग हेलमेट नहीं लगा रहे हैं।
इन्होंने गंवाई जान आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से दार्जिलिंग से दिल्ली से जा रहे दिवाकर राय (35) की वाहन की टक्कर लगने से डिवाइडर से टकराकर मौत हो गई थी। दिवाकर राय ने हेलमेट लगाया होता तो उसकी जान बच जाती। वहीं ताखा रोड पर हुए विगत दिनों में हादसे मढैया निवासी दयासागर की सिर में चोट लगने से जान गई थी।नियमो का पालन करे सुरक्शित रहे