उत्तर प्रदेश के इटावा। कोहरे की वजह से ट्रेनों की लेट लतीफी अभी से बढ़ने लगी है। जबकि अभी रात में हल्का कोहरा पड़ रहा है। दिसंबर में पड़ने वाले घने कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार पर और ज्यादा ब्रेक लग जाएगा। लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली गोमती एक्सप्रेस लगातार दूसरे दिन भी विलंब से आई। जबकि दो अन्य स्पेशल ट्रेनें भी विलंब से आईं। बुधवार को लगातार दूसरे दिन गोमती एक्सप्रेस डेढ़ घंटा देरी से आई। ट्रेन नंबर 12419 अप गोमती एक्सप्रेस का इटावा आने का समय सुबह 9:33 बजे है, जो दिन में 11:13 बजे इटावा आई। यह ट्रेन सुबह मगध एक्सप्रेस के बाद नई दिल्ली जाने वाली दूसरी ट्रेन है। दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए गोमती एक्सप्रेस पंसदीदा ट्रेन है,
लेकिन यह ट्रेन दो दिन से देरी से आ रही है। आशंका है कि कोहरा पड़ने की वजह से ट्रेनों की रफ्तार पर और ब्रेक लग जाएगा, तब ट्रेन और भी विलंब से आएगी। दो अन्य ट्रेनों में स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। इनमें 04126 डाउन बांद्रा टर्मिनल से सूबेदारगंज जाने वाली स्पेशल ट्रेन दो घंटा की देरी से आई। ट्रेन के आने का समय सुबह10:28 बजे है। जबकि ट्रेन नंबर 01906 डाउन अहमदाबाद से कानपुर जा रही स्पेशल ट्रेन सात घंटा की देरी से आईं।
ट्रेन के आने का निर्धारित समय सुबह 9:15 बजे है। इधर, दिसंबर से ऊंचाहार एक्सप्रेस के तीन महीना के लिए निरस्त किए जाने व तीन अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों के रोजाना चलने की बजाए दिन छोड़- छोड़कर चलेंगी। इनमें नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, कैफियत एक्सप्रेस व महानंदा एक्सप्रेस शामिल हैं।