उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले मे बसरेहर पुलिस ने कंटेनर के साथ दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 71 किलो गांजा बरामद हुआ है। इसकी कीमत करीब सात लाख रुपये है। तस्कर उड़ीसा से गांजा लेकर आ रहे थे।पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि बुधवार तड़के पुलिस ने चेकिंग के दौरान बंबा पर चौबिया की ओर से आ रहे कंटेनर को रोक लिया। चालक कंटेनर के कागज नहीं दिखा सका। कुरियर के कागज दिखाने लगा। जांच में कागज फर्जी पाए जाने पर पुलिस ने कंटेनर खुलवाकर देखा तो उसमें 71 किलो गांजा बरामद हुआ।पुलिस ने चालक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तस्करों ने अपने नाम बाबी उर्फ मलखान सिंह यादव निवासी विलावा अजीतमल औरैया, श्याम सिंह निवासी झोपड़ पट्टी थाना नौबस्ता कानपुर बताए हैं। एसएसपी ने बताया कि तस्कर गांजे को छत्तीसगढ़, उड़ीसा (कटक) से कम दामों में खरीदकर अन्य प्रदेशों में बेचते थे। उन्होंने तीन साल से तस्करी करने की बात स्वीकार की है।पुलिस मामले की जांच कर रही हे