उत्तर प्रदेश के इटावा। सिविल लाइन पुलिस ने चरस और नशीले पाउडर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश बस अड्डे व रेलवे स्टेशन पर चाय व शीतल पेय में नशीला पाउडर मिलाकर यात्रियों का सामान लूट लेते थे।सिविल लाइन क्षेत्र में आईटीआई चौराहे के पास जसवंतनगर की ओर जाने वाली सर्विस रोड पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो बदमाशों को पकड़ लिया है। इनके पास से पांच सौ ग्राम चरस, नशीला पाउडर (डायजापाम), तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ है।शातिरों ने अपना नाम जीशान निवासी गाड़ीपुरा व फरमान निवासी रानी का बाग मस्जिद वाली गली थाना कोतवाली बताया है। एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि दोनों बदमाश बस अड्डे व रेलवे स्टेशन के पास यात्रियों के बेहोश होने पर सामान लेकर भाग जाते थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद चरस की कीमत लगभग 70 हजार रुपये है।।पुलिस जांच मे जुटी हे
Bu bir test yorumudur.