उत्तर प्रदेश के इटावा। चौबिया थाना क्षेत्र के बरालोकपुर में सड़क किनारे गिट्टी उतार रहा ट्राला मिट्टी में धंस जाने से हाईवे पर जाम लग गया। हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। करीब एक घंटे बाद ट्राले को ट्रक से हटाकर जाम खुलवाया गया तब राहगीरों ने राहत की सांस ली ।
चौबिया थाना क्षेत्र में फर्रुखाबाद हाईवे पर स्थित बारालोकपुर में सड़क किनारे पड़ा गिट्टी और मौरंग जाम और हादसों को दावत देता है। स्थानीय प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी दुकानदार सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुरुवार शाम करीब पांच बजे कस्बे में डंपर चालक हाईवे के किनारे एक गिट्टी उतार रहा था। इस बीच कच्चे में पहिया फंसने से जाम लग गया। दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। इसमें बेवर जाने वाली और फर्रुखाबाद से आने वाली बस भी फंस गई। करीब एक घंटे बाद स्थानीय पुलिस ने डंफर को हटवा कर जाम खुलवाया। सीओ नागेंद्र चौबे ने बताया कि अतिक्रमण करने वाले दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।