उत्तर प्रदेश के इटावा भरथना। बारिश और आंधी के बीच बुधवार सुबह करीब चार बजे इटावा-बिधूना मार्ग पर नीम का पेड़ गिर पड़ा। इससे करीब पांच घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा। नगर क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला गिरधारीपुरा में नाग मठिया के सामने इटावा- बिधूना मुख्य मार्ग पर बुधवार को तड़के करीब चार बजे मुख्य मार्ग किनारे वर्षों पुराने लगा नीम का पेड़ तेज हवा के कारण गिर पड़ा। गनीमत यह रही कि सुबह का समय होने से उस दौरान सड़क से कोई वाहन और व्यक्ति नही गुजर रहा था। इससे हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि पेड़ गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। सड़क के बीचों बीच पेड़ गिरने से गुजरने वाले बस, ट्रक आदि वाहनों को मशक्कत करनी पड़ी। पांच घंटे बाद आसपास लोगों की ओर से सड़क पर गिरे पेड़ की टहनी काटकर हटाए जाने पर सुबह नौ बजे मुख्य मार्ग पर आवागमन सुलभ सुचारू हो सका।