उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के 22 केंद्रों पर रविवार को पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसमें 9744 परीक्षार्थी दो पालियों में परीक्षा देंगे। प्रशासन और शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं।शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में समस्त सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों के साथ अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश ने बैठक की। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट सुबह सात बजे कोषागार इटावा में उपस्थित होकर सील्ड पैकेटों को आवंटित परीक्षा केंद्र पर पहुंचाएं। स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा प्रारंभ से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं।कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा नकलविहीन कराने के लिए निर्देशित करें। डीआईओएस राजू राणा ने केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि परीक्षार्थियों को सुबह नौ बजे से 09:20 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा। कोई भी इलेक्ट्रिक गैजेट/सामान परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। केंद्र व्यवस्थापक यह सुनिश्चित करें कि सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए। एसपी देहात सतपाल सिंह ने बताया कि केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त कर दिया गया है।