उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले मे बारिश में हर बार मुसीबत बनने वाले मैनपुरी अंडरपास के जलभराव की समस्या से इस मानसून शहरवासियों को राहत मिलने की उम्मीद है। लोकनिर्माण विभाग की ओर से पांच करोड़ की लागत से मैनपुरी अंडरपास पर टिनशेड बनवाने की तैयारी है। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। जल्द ही इसे स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। इटावा-मैनपुरी हाईवे पर स्थित शहर से लगा अंडरपास कई सालों से शहरवासियों के लिए मुसीबत बना हुआ है। यहां हर साल बारिश के दिनों में कई-कई फीट तक जलभराव हो जाता है। इसमें वाहन फंसने से हादसों का डर बन जाता है। वहीं बारिश के दिनों में कई-कई दिनों तक अंडपास बंद रखना पड़ता है। इससे शहरवासियों को करीब तीन किलोमीटर का चक्कर लगाकर मैनपुरी हाईवे पर पहुंचना होता है। इस बार भी मानसून आने से पहले दो बार अंडरपास में पानी भरने की वजह से वाहन फंस चुके हैं। बारिश के दिनों में यहां अक्सर हादसों का डर बना रहता है। कभी-कभार एंबुलेंस फंसने से भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।इस समस्या का समाधान कराने के लिए जनप्रतिनिधियों की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे थे। अब लोक निर्माण विभाग ने अंडरपास पर टिनशेड डालने की योजना बनाई है। इसके लिए प्रस्ताव भी भेजा है। जल्द से स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।लोकनिर्माण खंड प्रांतीय खंड के एई जितेंद्र ने बताया कि अंडरपास पर लगभग सात सौ मीटर लंबा और 14 मीटर चौड़ा टिनशेड डाला जाएगा। टिनशेड से गिरने वाले पानी को बाहर निकालने के लिए सर्विस रोड पर नालियां भी बनाई जाएंगी। पांच करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव भेजा है। स्वीकृति मिलने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। सांसद सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया ने बताया कि मैनपुरी अंडरपास की समस्या का हर हाल में समाधान कराया जाएगा। अंडरपास और आसपास की कॉलोनियां का पानी निकलने के लिए बड़ा नाला बनवाने की बात एनएचआई से की गई है। इस संबंध केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भी लिखा है। उम्मीद है जल्द ही इस पर एनएचएआई अपनी कार्ययोजना बनाएगी। अंडरपास के पास बसी शांति कॉलोनी समेत कई कॉलोनियों में भी जल निकासी के पर्याप्त इंतजाम नहीं है। ऐसे में बारिश के दिनों में इन मोहल्लों का ओवरफ्लो पानी सर्विस रोड से होकर अंडरपास में ही आकर एकत्रित होता है। इस बार सर्विस रोड पर सीसी सड़क बनने से पानी अब जल्दी अंडरपास में आ रहा है। इस वजह से थोड़ी सी बारिश में ही अंडरपास में जलभराव की स्थिति बन रही है। अभी तक सीसी सड़क न होने से करीब तीन इंच तक पानी सर्विस रोड पर ही रुक जाता था