उत्तर प्रदेश के इटावा के जसवंतनगर। घनश्यामपुरा गांव में चोर एक घर को निशाना बनाकर लाखों रुपये कीमत के गहने चुरा ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। घनश्यापुरा गांव निवासी महेंद्र सिंह ने थाने में तहरीर दी। बताया कि रविवार रात उनकी मां सुघरश्री घर पर अकेली सो रही थीं। इसी दौरान किसी समय चोर घर में घुसे। उन्होंने बताया कि कुछ आहट सुनकर उनकी माताजी जागीं तो कुछ लोगों को घर से जाते हुए देखकर हैरान हो गईं। उन्होंने कमरों में देखा तो समान बिखरा व अलमारी व बक्सों में रखे लाखों रुपये कीमत के जेवर नहीं थे। उन्होंने बताया कि गहने उनके भाई की पत्नी व बहन के थे। उन्होंने चोरी की घटना में कितने का नुकसान हुआ इसकी तहरीर में कोई खुलासा नहीं किया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।