उत्तर प्रदेश के इटावा बढ़पुरा थाना क्षेत्र के उदी मोड़ बाह मार्ग स्थित फौज में तैनात धर्मेंद्र सिंह भदौरिया की मां शांति देवी ने बताया कि चार जुलाई को वह पुश्तैनी खेती की देखरेख के लिए मोहकमपुर थाना किशनी जनपद मैनपुरी गई थीं। मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे पड़ोसी रामू ने ताले टूटे देखकर उन्हें फोन कर चोरी की सूचना दी। चोरी के जानकारी पर घर पहुंची तो गेट का ताला टूटा मिला और अलमारी व बक्सों से तीन सोने की चेन, चांदी की पायल, छह अंगूठियां, सोने का झुमका, चांदी के बर्तन साथ में 65 हजार रुपये की नकदी चोर चुराकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने तहरीर के आधार पर छानबीन कर जल्द चोरी का खुलासा करने की बात कही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे