उत्तर प्रदेश के इटावा के ताखा। ब्लॉक क्षेत्र के गांव नगला हलदल में टांसफार्मर फुंकने से पूरा गांव अंधेरे में डूबा हुआ है, जहां के ग्रामीण पिछले छह दिनों से बिजली विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। ग्रामीण जितेंद्र कुमार ने लाइनमैन से बात की तो लाइनमैन ने टांसफार्मर रखवाने के लिए पांच हजार रुपये मांगे, लेकिन जब मना कर दिया तो उसने भीखमपुर से गांव के लिए जाने वाली लाइन से एक पोल के एक तार कट कर ले गए। गांव की आबादी करीब 500 है। इसमें बिजली की समस्या से पूरा गांव परेशान हैं। लाइनमैन क्षेत्र में केवल जोड़ने से लेकर बिजली काम के लोगों से धन उगाही करते हैं। रुपये देने से मना करने पर लोगों को परेशान करते हैं। गांव के 12 लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर लाइनमैन पर रुपये मांगने का आरोप लगाया है और मना करने पर लाइन से तार काट ले गए। अवर अभियंता नगरिया सरावा बिजलीघर से बात की गई तो उन्होंने बताया पूरे गांव में बिजली बिल बकाया है। न्यूनतम पांच सौ रुपये जमा करने के लिए कहा गया, लेकिन जमा नहीं करने पर बिजली आपूर्ति बंद की गई। ग्रामीणों की ओर से लाइनमैन पर रुपये मांगने का आरोप गलत है।