उत्तर प्रदेश के इटावा। (बकेवर)। थाना क्षेत्र के गांव सारंगपुरा के जंगल में युवक और एक नवविवाहिता के शव अलग-अलग पेड़ों पर फंदे पर लटके मिले। ग्रामीणों की सूचना पर एसएसपी, एसपी देहात ने पहुंचकर जांच पड़ताल की है। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग होने की बात सामने आई है। बुधवार सुबह जंगल में मवेशी चराने गए चरगाहों ने अलग-अगल पेड़ों पर दो शव लटके देखे। दोनों से दुर्गंध आ रही थी। शव कुछ दिन पुराने होने की वजह से फूल गए थे। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में गांव सारंगपुरा के ग्रामीण एकत्रित हो गए। सूचना पर एसपी देहात सत्यपाल सिंह, सीओ भरथना विवेक जावला, लवेदी थानाध्यक्ष विश्वनाथ मिश्रा ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। कानपुर से आई फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। करीब पांच घंटे के बाद बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम मड़ैया दिलीप नगर निवासी सुभाष ने मौके पर पहुंचकर युवक की शिनाख्त अनुज निषाद (19) व नवविवाहिता की शिनाख्त अपने ही गांव की पड़ोसी कल्पना निषाद (23) के रूप में की है। पूछताछ में दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। 27 मई को दोनों की गुमशुदगी थाना बकेवर में दर्ज है। दोनों शवों की शिनाख्त गांव मड़ैया दिलीप नगर के युवक और नवविवाहिता के रूप में हुई है। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। घटनास्थल पर निरीक्षण करके परिजनों से पूछताछ भी की गई है। इसमें दोनों के एक साथ गांव की एक भागवत कथा में शामिल होने की बात कहकर चले जाने की बात सामने आई है। 27 मई को इससे जुड़ी गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे