उत्तर प्रदेश के इटावा मे महिला अस्पताल का केंद्रीय टीम ने निरीक्षण किया पहले दिन टीम ने लेबर रूमए पैथोलॉजीए ओपीडी और सिक न्यूबोर्न केयर यूनिट का निरीक्षण किया। इसके अलावा फार्मेसी वार्ड भी देखा।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राम बिहारी ने बताया कि जांच टीम की ओर से 70 प्रतिशत से अधिक अंक मिलने पर एनक्यूएएस सर्टिफिकेट बरकरार रहेगा। इससे सरकार की ओर से अतिरिक्त धन मिलता है। उसका प्रयोग अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर सेवाएं और सुविधाएं प्रदान करने के लिए किया जाता है। जिला महिला अस्पताल में सुविधाओं की परख की। दो सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने स्टाफ से जानकारी ली। मरीजों से इलाज और अन्य व्यवस्था की जानकारी ली। जिला परामर्शदाता क्वालिटी एश्योरेंस डॉ. रहीसुद्दीन ने बताया कि भारत सरकार की ओर से सभी अस्पतालों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए मानक तैयार किया गया है। इसके लिए चेक लिस्ट भी तैयार की गई है। सब कुछ सही मिला अधिकारियों के आने की सूचना से तैयारियो को पूरा किया गया