उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले के भरथना। रोजपुरा गांव के पास कार खंभे से टकराकर बंबे में पलट गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सैफई मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। कार सवार दूसरे युवक का पता नहीं है।गांव पिलुआ निवासी सतीश चंद्र (32) शनिवार शाम घर से कार लेकर निकला था। रात में वह घर नहीं पहुंचा। रविवार शाम को परिजनों को जानकारी हुई कि कार हादसे में सतीश की मौत हो गई है। परिजन पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। मृतक के भाई जितेंद्र का आरोप है कि उसका भाई किसी के साथ गया था। हादसे के बाद उस शख्स का पता नहीं है। उन्होंने भाई की हत्या की आशंका व्यक्त की है। प्रभारी निरीक्षक भरथना रण बहादुर ने बताया कि पुलिस को सतीश ही घायल मिला था। कार को कब्जे में ले लिया गया हैपुलिस मामले की जांच कर रही हे