Etawah ग्राम नगला अनिया निवासी अवनीश यादव ने कहा कि उनके गांव के सारे काम सैफई तहसील में हों, लेकिन यह काम भी अधिकारी नहीं कर रहे हैं।बहादुरपुर निवासी रिंकू यादव ने कहा कि दोनों तहसीलों के चक्कर लगाते सात साल बीत गए हैं। पहले बैनामा कराने के लिए 15 किलोमीटर दूर जसवतनगर तहसील जाना पड़ता है और बाद में सैफई तहसील में दाखिल खारिज कराना पड़ता है।सैफई तहसील में जो भी राजस्व ग्राम हैं, उनके तहसील से जुड़े काम सैफई में ही होंगे। बैनामा का काम भी सैफई में हो इसके लिए जल्द आला अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा एसडीएम सैफई नमृता सिंह,