इटावा न्यूज़ उत्तर प्रदेश के इटावा मे ताखा क्षेत्र मे सीएचसी सेंटर को 50 शय्या करने का फैसला लिया गया हे इटावा। पिछड़े इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को रफ्तार देने के उद्देश्य से सीएचसी, पीएचसी व नवीन पीएचसी में चिकित्सकीय सुविधाएं बढ़ने के साथ ही बेडों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। इसी क्रम में सीएचसी ताखा को अपग्रेड कर 50 शैया अस्पताल में तब्दील किया जा रहा है। यहां पहले से सीएचसी में 30 और कोविड के लिए 20 बेड का अस्पताल है। तहसील क्षेत्र के ऊसराहार भरथना मार्ग पर तहसील मुख्यालय के सामने सुतियानी मोड़ पर स्थिति सीएचसी ताखा को करीब पांच बर्ष पहले बनाया गया था। इसमें तीस बेड की व्यवस्था की गई है।
कोविड के समय शासन की ओर से बीस बेड का कोविड सेंटर बनाया गया। शासन ने सीएचसी को और अधिक व्यवस्थित करने के लिए परिसर में 50 बेड के वार्ड को मंजूरी दे दी है। इसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इस वर्ष के अंत तक तैयार कर दिया जाएगा। इसके बाद भवन की मैपिंग स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जाएगी। अभी सीएचसी ताखा को सीएचसी सरसई नावर से संचालित किया जा रहा है। ताखा में सौ शैया अस्पताल बनने से ऊसराहार कस्बे के साथ ही क्षेत्र के करीब 50 गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। ताखा में 50 शैया अस्पताल बनने की मंजूरी के बाद काम शुरू करा दिया गया है। जल्द ही इसका निर्माण पूरा हो जाएगा। इससे बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा।