उत्तर प्रदेश के इटावा। शहर कोतवाली क्षेत्र में अपने मैरिज होम में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी मृतक के बड़े भाई पूर्व जज ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शहर के मोहल्ला घटिया अजमत अली निवासी पूर्व जज अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि उनके छोटे भाई प्रवीण कुमार मैरिज होम के प्रथम तल पर रहते थे। बुधवार की दोपहर चौकीदार मुकेश खाना देने गया तो देखा कि वह कमरे के अंदर पंखे केबिल के सहारे लटके हुए थे,और अंदर से दरवाजा बंद था। चौकीदार ने उन्हें जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी मधुबनी त्रिपाठी की मौत करोनाकॉल में हो गई थी। इनकी कोई भी संतान नहीं थी। उनके पिता डीबीए अध्यक्ष रह चुके हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हे