उत्तर प्रदेश के इटावा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के विचारपुरा में रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आकर एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने छात्र के परिजनों को सूचना दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। उक्त थाना क्षेत्र के विचारपुरा गांव निवासी श्रीकांत पुत्र शिवराज उर्फ लालू ने बताया कि उसका छोटा भाई आयुष उर्फ सचिन (18) शुक्रवार की शाम करीब पौने सात बजे खाना खाकर खेतों की तरफ गया था। शाम करीब सात बजे दिल्ली से कानपुर की ओर जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई है। उसने बताया कि आयुष राजकीय इंटर काॅलेज में इंटर की पढ़ाई कर रहा था और पढ़ने में काफी होशियार था। शिवराज सिंह के दो बेटों में ये छोटा था और इससे छोटी एक पुत्री 11वीं की छात्रा है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही हे