इटावा समाचार उत्तर प्रदेश के इटावा मे दिन मे तेज धूप रही शाम होते ही घनघोर बादल आ गए ओर देर रात बारिश भी शुरू हो गयी इटावा। एक सप्ताह से चल रहा मौसम का उतार चढ़ाव शुक्रवार को भी जारी रहा। सुबह कड़ी धूप होने के बाद शाम को बादल छाने के साथ बूंदाबांदी होने लगी। थोड़ी देर बाद चली हवाओं के साथ बादल उड़ गए। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, शनिवार को बारिश होने की संभावना है। रविवार से मौसम खुल सकता है। शुक्रवार सुबह को मौसम खुला होने की वजह से दोपहर 11 बजे तक ही कड़ी धूप निकल आई थी। दोपहर में चटक धूप होने और हवाएं रुकने से लोगों को भीषण गर्मी का एहसास हुआ।
गर्म कपड़े पहने लोगों को बेचैनी हुई। वहीं दोपहर बाद शाम को अचानक आसमान में घटाएं छा गईं। बदली होने के बाद करीब छह बजे बूंदाबांदी शुरू हो गई। हालांकि कुछ ही देर में तेज हवाएं चलने की वजह से बदल लौट गए। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन पांडे ने बताया कि शनिवार को भी बारिश होने का अंदेशा है। रविवार से मौसम फिर खुलेगा। उधर, डॉ. शांतनु निगम ने कहा कि उतरता चढ़ता मौसम लोगों को बीमार कर रहा है। पल भर में गर्मी और फिर बारिश शरीर के तापमान को बिगाड़ रही है। ऐसे में लोग एक दम से कपड़े न उतारें। क्योकि सर्दी लगने का खतरा हे where is etawah