उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले की भरथना। सफाई कर्मियों की हड़ताल जारी रहने से जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। लोग दुर्गंध से परेशान हैं। वेतन, फंड व एरियर सहित सात सूत्री मांगों के लिए आवाज उठाकर सफाई कर्मी बेमियादी हड़ताल पर हैं। बुधवार को तीसरे दिन भी कूड़ा नहीं उठाया गया। इसके कारण सार्वजनिक स्थानों और मार्ग पर कूड़े के ढेर लगे रहे। बालूगंज, आजाद रोड, जवाहर रोड, मोतीगंज आदि स्थलों पर कूड़े के ढेर दिखे। हड़ताली सफाईकर्मी मुरारी लाल, रमेश चंद्र, ऋषि, देशबंधु, शंकर लाल व रमेश आदि ने बताया कि सात सूत्री मांगें पूरी न होने तक हड़ताल जारी रहेगी। व्यापारी नेता विमल पोरवाल, प्रदीप पोरवाल का कहना है कि सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण गंदगी व्याप्त है। जिम्मेदारों को समस्या के समाधान का प्रयास करना चाहिए।संविदा सफाईकर्मियों के एक माह के वेतन का प्रबंध किया जा रहा है। ऐसे ही आउटसोर्स सफाई कर्मियों के चार माह के मानदेय की व्यवस्था की जा रही है।