उत्तर प्रदेश के इटावा। नगर पालिका की पहली बोर्ड बैठक में शुक्रवार को नोकझोंक के बीच 250 प्रस्तावों पर मोहर लगी है। बैठक में राज्यसभा सदस्य प्रतिनिधि, चेयरमैन और सभासदों ने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। इस पर ईओ ने भी दो टूक अधिकारी-कर्मचारी ईमानदार होने की बात कहते हुए जांच करा लेने की बात कही। नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक अध्यक्ष ज्योति गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि सदर विधायक की मौजूदगी में शहर के विकास के लिए बनाए गए 10 प्रमुख प्रस्तावों के साथ सभासदों, पूर्व सभासद, अन्य नागरिकों की ओर से दिए गए प्रस्तावों समेत 250 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इनमें जर्जर पड़े 17 नलकूपों व उनकी बिल्डिंग के मरम्मत कार्य का प्रस्ताव रखा गया। इसे सर्वसम्मति से पास किया गया।वहीं, पालिका के जलकल, स्वास्थ्य विभाग, मार्ग प्रकाश व अन्य विभागों के खुले में पड़ी निष्प्रयोज सामग्री के रखने के लिए पालिका परिसर में खाली पड़ी भूमि पर टिनशेड हाल का निर्माण कराने, पालिका स्टोर के क्षतिग्रस्त लेंटर मरम्मत कराने, स्थलीय निरीक्षण के लिए एक पांच सीटर डीजल वाहन व विभागीय कार्य के लिए पांच कंप्यूटर, प्रिंटर खरीदने के प्रस्ताव पर भी मोहर लगाई गई। बैठक के दौरान सांसद प्रतिनिधि और पूर्व चेयरमैन संटू गुप्ता ने नगर पालिका में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया। उन्होंने दस्तावेजों में कुछ कर्मचारी होने का आरोप लगाया। साथ ही ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों के दखल करने की बात कही। उन्होंने सफाई वाली फर्म में साढ़े चार प्रतिशत की जगह 11 प्रतिशत कमीशन दिया जा रहा है। इसका सभासदों ने समर्थन किया। अधिशासी अधिकारी ने पलटवार करते हुए बताया कि 2012 के शासनादेश के तहत सांसद या किसी भी प्रतिनिधि को हस्तक्षेप की अनुमति नहीं है। उन्होंने अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि वे बिना किसी दबाव के काम करना चाहते हैं और उनके व कर्मचारियों पर जो भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। उनसे वे आहत है। ऐसे में यदि उन्हें स्वतंत्र रूप से कार्य करने दिया जाए मामले की शिकायत शासन स्तर से भी की जा सकती है। डीएम से शिकायत करके भी जांच कराई जा सकती है। वहीं करीब 13 वार्डों के एजेंडे शामिल न होने पर सभासदों ने नाराजगी जताई। इस पर ईओ ने कहा कि सभी अपने एजेंडे लिखकर दे दें उन पर काम कराया जाएगा। एक करोड़ 64 लाख 82 हजार 952 रुपये मय जीएसटी व्यय कर शहर की प्रकाश व्यवस्था के लिए एलईडी लाइटें खरीदने का प्रस्ताव रखा गया। इस पर सभासदों ने कंपनी का नाम, एक लाइट की कीमत और संख्या के बारे में जानकारी मांगी। इस पर ईओ ने बताया कि यह प्रस्तावित बजट है। इसके तहत लाइटें खरीदने के साथ ही खराब लाइटों का भी सामान खरीदा जाएगा। सार्वजनिक स्थलों के साथ प्रत्येक वार्ड में लगेंगे वाटर कूलरचार करोड़ 69 लाख 57 हजार 648 रुपये मय जीएसटी से पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुधारने के लिए सबमबर्सिल पंप व नलकूपों पर मरम्मत सामग्री खरीदने, 27 लाख 72 हजार 880 रुपये सफाई व्यवस्था पर व्यय करने का प्रस्ताव रखा गया। सभी को सर्वसम्मिति से पास कर दिया गया। वहीं डीएम की ओर से भेजे गए पत्र के आधार पर शहर में पांच जगहों पर टेंपो और ई-रिक्शा स्टैंड बनवाने के प्रस्ताव को पास किया गया। शहर के सार्वजनिक स्थलों के साथ प्रत्येक वार्ड में चार वाटर कूलर लगवाए जाने की बात भी कही। मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया ने पिछले कार्यकाल में दिए गए अपने प्रस्तावों की भी हकीकत जानी। उन्होंने काशीराम कॉलोनी से लायन सफारी तक जाने वाले नाले का निर्माण, महेरा चुंगी फाटक पर नाले का निर्माण, पक्का तालाब का सुंदरीकरण, बिजली के प्रस्ताव, यमुना नदी के घाट पर आरती एवं लोंगो के बैठने की व्यवस्था, शमशान घाट पर विद्युत शवदाहगृह का निर्माण, लुहन्ना चौराहा से टिक्सी मंदिर चौराहा तक लाइट की समुचित व्यवस्था आदि की जानकारी ली। इस पर ईओ ने बताया कि कांशीराम वाले नाले के लिए 15 करोड़ से काम कराने का प्रावधान सीएनडीएस एजेंसी की ओर से कराया गया है। जल्द ही कंपनी काम शुरू करेगी। वहीं महेराचुंगी वाले नाले का काम 15 वें वित्त से कराने की योजना बनाई गई है। अन्य कामों पर भी जल्द काम कराया जाएगा।