उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के चाचा जी राजपाल यादव का निधन हो गया है भगवान उनकी आत्मा को शांति दे पूर्व सीएम अखिलेश यादव के चाचा राजपाल यादव का गुरुवार सुबह करीब चार बजे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। जानकारी मिलते ही सैफई में शोक की लहर दौड़ गई। गुरुवार सुबह समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई राजपाल 73 वर्ष के थे। वह पिछले कुछ महीनों से स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याओं से जूझ रहे थे। राजपाल जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव उर्फ अंशुल यादव के पिता थे गुरुग्राम से उनके पार्थिव शरीर को सैफई लाया गया।राजपाल यादव का अंतिम संस्कार गुरुवार शाम उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के नए आवासीय परिसर गेट के सामने पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। ये यादव परिवार के लिए दुःख की घड़ी है प्रभु उनके परिवार को सही सलामत रखे