उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले के भरथना। इकदिल रेलवे स्टेशन के मध्य दिल्ली जाने वाले अप लाइन पर बुआपुरा के पास रविवार की सुबह युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। युवक के गिरते समय मां ने हाथ बढ़ाकर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन मां की आंखों के सामने गिर गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया रविवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे के करीब राजकुमार पांडेय (23) निवासी घेऊरिया थाना इटाठी जनपद बक्सर बिहार राज्य से फरीदबाद जा रहा था। अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि ट्रेन की बोगी में भीड़ होने की वजह से उनकी पत्नी चंदा देवी और बेटा राजकुमार गेट के पास खड़े थे। उनके बेटे का गेट से हाथ छूटते ही उसने मां को पुकारा। मां ने हाथ बढ़ाकर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह गिर गया। इटावा में ट्रेन रुकने पर पिता ने पुलिस को घटना की सूचना दी। इधर बेटे को अपनी आंखों के सामने गिरता देख मां का रो-रो कर बुरा हाल है। हादसे के समय रेलवे लाइन पर शव पड़ा होने की सूचना पर दिल्ली जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस व ओखा एक्सप्रेस आदि ट्रेन लगभग पांच मिनट रुकीं रहीं।