उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले मे जसवंतनगर। फक्कड़पुरा मोहल्ले में प्राइवेट बस की टक्कर से बिजली के छह खंभे गिर गए। इसके कारण रात भर बिजली गुल रही।रविवार रात प्राइवेट बस फककड़पुरा मोहल्ले से गुजर रही थी। इसी दौरान चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस विद्युत पोल से टकरा गई। एक के बाद एक छह खंभे गिर गए। फक्कड़पुरा निवासी यश माथुर ने बताया कि खंभे सुभाष चंद वर्मा, ऋषि वर्मा, अजीम भाई तथा तस्लीम के घर के ऊपर गिरे हैं। मोहल्ले के लोगों ने तत्काल बिजली आपूर्ति बंद कराई। बस चालक फरार हो गया। चौकी इंचार्ज कपिल चौधरी ने हादसे की जानकारी ली है।लोगो को काफी परेशानी उठानी पड़ रही हे