उत्तर प्रदेश के इटावा। फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर अड्डा भगवान के पास ट्रैक्टर में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर पलटकर क्षतिग्रस्त हो गया। पीछे से आ रही स्लीपर बस अनियंत्रित ट्रक में घुस गई। हादसे में छह लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। ट्रक चालक मौके से मय ट्रक के भाग निकला। गुरुवार रात करीब 11 बजे थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर अड्डा भगवान के पास इकदिल की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर हाईवे पर पलटकर क्षतिग्रस्त हो गया और चालक अवनीश पुत्र नाथूराम नगला खंगर फिरोजाबाद उसके नीचे दब गया। इसी दौरान पीछे से आ रही स्लीपर बस भी अनियंत्रित होकर ट्रक से जा घुसी। जिसमें बस चालक मुरारी पुत्र रामबाबू निवासी रतई का अड्डा थाना जसवंतनगर, निखिल पुत्र विजय निवासी कुंडली सोनीपत हरियाणा, अजय पुत्र राजवीर निवासी गुठिया हरियाणा, जगदीश पुत्र अहिवरन सिंह औरैया व शकुंतला पत्नी चरण सिंह निवासी अमरौधा भोगनी थाना सट्टी कानपुर देहात घायल हो गए। बस भोगनीपुर से सोनीपत जा रही थी। हादसे के बाद ट्रक चालक मय ट्रक के मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया जहां हालत गंभीर होने ट्रैक्टर चालक अवनीश, निखिल व विजय को डॉक्टर ने रेफर कर दिया। हादसे के बाद जसवंतनगर की ओर जाने वाली लेन बाधित हो गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से बस में धक्का लगवाकर किनारे कराया।